बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कोरोना के जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उनके लिए लगातार आपूर्ति हो रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को 113.96 टन चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर 31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलूरु पहुंच गई। यह जानकारी दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दी है।
उसने बताया कि ऑक्सीजन छह क्रायोजेनिक कंटेनर में भेजी गई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के बयान के अनुसार, ‘31वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजे बेंगलूरु के व्हाइटफील्ड स्थित अंतरदेशीय कंटेनर डिपो पहुंची।’
रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन 9 जून को तड़के दो बजे गुजरात के जामनगर स्थित कनालुस से बेंगलूरु के लिए रवाना हुई थी। बता दें कि अब तक कर्नाटक को ट्रेनों के माध्यम से 3,563.15 टन एलएमओ भेजी जा चुकी है, जिससे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिली है।