कर्नाटक: इन 8 जिलों में संक्रमण ने बढ़ाई मुश्किल, येडियुरप्पा ने दिए निर्देश

कर्नाटक: इन 8 जिलों में संक्रमण ने बढ़ाई मुश्किल, येडियुरप्पा ने दिए निर्देश

फोटो स्रोत: मुख्यमंत्री का ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने गुरुवार को आठ जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ते मामलों पर चिंता भी जताई।

मुख्यमंत्री ने बेलगावी, चिकमंगलूरु, दक्षिण कन्नड़, हासन, मैसूरु, मांड्या, शिवमोग्गा, और तुमकुरु में महामारी की रोकथाम के लिए अधिकारियों को पाबंदियां लागू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि उक्त जिलों को लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा, चूंकि 14 जून को राज्यव्यापी लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने वाली है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन अवधि में राज्य सरकार के कड़े उपायों को लागू करने से संक्रमण के मामलों में कमी आई है। हालांकि उक्त आठ जिलों में संक्रमण में उम्मीद के मुताबिक कमी नहीं आ रही है। येडियुरप्पा ने अधिकारियों से कहा है कि संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे लाई जाए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संक्रमण की रोकथाम से संबंधित उपायों को कड़ाई से लागू कराएं। उन्होंने खासकर बेलगावी में कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को सूक्ष्म निषिद्ध क्षेत्रों में नियमों का पालन कराने की बात कही।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इन आठ जिलों में 65,000 कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है। वहीं, कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की दर यहां सबसे कम देखी जा रही है।

About The Author: Dakshin Bharat