चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने शुक्रवार कोकोट्टई-तंजावुर रोड पर माचुवा़डी में ३१.२३ करो़ड रुपए की लागत से निर्मित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन किया। इस कॉलेज के उद्घाटन के साथ ही सरकार ने राज्य के मेडिकल कालेजों में अतिरिक्त १००० सीटें सृजित कर दी है और इस वर्ष ४०३ स्नातकोत्तर मेडिकल सीटें और ३०५ स्नातक पाठ्यक्रम की सीटें भी सृजित कर दिया है। अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता ने विधानसभा में पुदुकोट्टई के एक पिछ़डे जिला होने के कारण इसके विकास के लिए एक ब़डी राशि आवंटित की थी। उन्होंने नियम ११० के तहत इस जिले में एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थापित करने की घोषणा भी की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करके पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के एक और वादे को पूरा कर दिया गया है।मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए १४९८३.३३ करो़ड रुपए आवंटित करने की सहमति दी थी। उन्होंने कहा कि १७५ करो़ड रूपए की लागत से राज्य में २११ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की शुरुआत की गई और भारत में पहली बार तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल भर्ती बोर्ड की स्थापना की थी जिसके माध्यम से ८९२ डॉक्टर,९०९० नर्सों के साथ कुल २०,८५२ सुरक्षाकर्मियों की भर्ती की गई।उन्होंने कहा कि डॉ मुथुलक्ष्मी रेड्डी मातृत्व लाभ योजना के अंतर्गत अब तक ३९.५९ लाख गर्भवती महिलाओं को ३६८७.९ ५ करो़ड रूपए का लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले छः वर्षों के दौरान गांवों की महिलाएं, महिला कैदियों, मानसिक अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती होने वाली महिलाएं और अन्य महिलाओं के बीच ३८ रुपए करो़ड रुपए की कुल लागत ३३० रुपए प्रति नैपकिन कीमत वाले नैपकिन का मुफ्त वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में नहीं है इस परीक्षा से राज्य के स्थायी छूट पाने के लिए प्रधानमंत्री से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया का पालन करने के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के अनुमोदन के लिए दो मसौदा बिल तैयार किए थे और उम्मीद की थी कि इसका परिणाम तमिलनाडु के पक्ष में होगा लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ।पुदुकोट्टाई जिले के बारे में बोलते हुए, पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने १३.२० करो़ड रुपए के अनुमानित लागत पर १९२ काम शुरु किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कार्यकाल के दौरान पुदुकोट्टई जिले के सुधार के लिए ५० करो़ड रुपए मंजूर किए गए थे। उन्होंने कहा कि जिले के कुडीमीयानमाई में एक कृषि महाविद्यालय शुरू किया गया और वह पिछले चार वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुल १७४ विद्यार्थियों कॉलेज में प़ढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवंगत मुख्यमंत्री था जिसने संयुक्त पेयजल आपूर्ति योजना को ६१७.०२ करो़ड रुपए का आवंटन किया जिसके कारण ३५१७ छोटे गांवों को लाभ हुआ। स्वास्थ्य मंत्री डॉ सी विजय भाष्कर, संसद थंबीदुरै,तमिलनाडु आवासीय बोर्ड के अध्यक्ष पीके वैयुमुथु, स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन, मुख्य सचिव डॉ गिरिजा वैथनाथन और सरकार के विभिन्न उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पुदुकोट्टाई में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री ने पुदुकोट्टाई में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया