Dakshin Bharat Rashtramat

फसल मुआवजे में मिला 1 रुपया!

फसल मुआवजे में मिला 1 रुपया!

बेंगलूरु। विपक्षी पार्टी भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया तथा कहा कि राज्य में कई किसानों को सूखे के कारण फसल मुआवजे में मात्र १ रुपए का भुगतान किया गया है। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए नेता विपक्ष जगदीश शेट्टर ने कहा कि इससे पिछले सीजन में मॉनसून विफल रहने के कारण भारी नुकसान उठाने वाले किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता झलकती है। धारवा़ड, बागलकोट, मंड्या, हासन और अन्य जिलों के किसान इस उम्मीद के साथ बैंक पहुंचे कि उनके खाते में मुआवजे की धन जमा हुई है लेकिन उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि फसल की क्षति के लिए मुआवजे के तौर पर खाते में १ या ५ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। शेट्टर ने कहा कि आज कोई भिखारी भी १ रुपया भीख नहीं लेता है और सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह शर्मिंदगी की बात है। कानून मंत्री टी बी जयचंद्रा ने कहा कि वे किसानों को इतनी छोटी रकम मिलने पर हैरान हैं तथा कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, भाजपा नेता बीएस येड्डीयुरप्पा, जो किसानों, एससी और एसटी समुदाय सहित दलित वर्गों के लोगों तक पहुंचने के लिए अभियान पर हैं, ने नेलमंगला में कहा कि मुआवजे के इस प्रकरण से सरकार का किसानों के प्रति व्यवहार परिलक्षित होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कुशासन पर भी प्रकाश डाला।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture