चेन्नई। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की सहयोगी संस्था पू कट्टूवर पेरवई द्वारा गुरुवार को टीनगर स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को अपने व्यवसाय के लिए धन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ऋण शिविर का आयोजन किया गया। पेरवई द्वारा इस शिविर का आयोजन श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस के साथ मिलकर आयोजित किया गया। ज्ञातव्य है कि विश्व हिन्दू परिषद अपनी सहयोगी संस्था पू कट्टूवर पेरवई ओर ग्राम कोईल पूजरैगल पेरवई की मदद से फूल के व्यापार में लगी महिलाओं और पुरुषों की मदद के लिए इस इस प्रकार के ऋण शिविरों का आयोजन करती है।गुरुवार को आयोजित ऋण शिविर में ६४ लोगों के बीच कुल मिलाकर १८ लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। यह पेरवई और परिषद द्वारा श्रीराम यूनियन के सहयोग के साथ आयोजित किया गया शहर में १५ वां ऋण शिविर था। पेरवई द्वारा इस वर्ष अभी तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर २२ ऋण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और पू कट्टूवर पेरवई के संस्थापक एस वेदांतम ने लाभार्थियों को चेक प्रदान कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राज्य विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आरएस नारायणस्वामी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पू कट्टूवर पेरवई के राज्य संयोजन सचिव एम वेणु और सेवानिवृत्त न्यायाधीश संथनम को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पू कट्टूवर पेरवई राज्य में फूल का व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों, विशेष कर मंदिरों के आगे टोकरी में फूल बेचने वाली गरीब महिलाओं की मदद के लिए कार्य करने मेंें अग्रणी है। यह ऐसी महिलाओं को कर्ज उपलब्ध करवाता है ताकि वह अपने व्यापार का विस्तार कर सकें। इन लोगों को बैंकों की ओर से शुरु की जाने वाली विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी नहीं होती है इसलिए उन्हें कर्जदाता से ऊंचे ब्याज दर पर ऋण लेने के लिए बाध्य होना प़डता है ऐसे में पू कट्टूवर पेरवई और ग्राम केाईल पूजरैगल पेरवई द्वारा उन्हें अपने व्यापार को बढाने के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने में मदद की जाती है।
पू कट्टूवर पेरवई ने ऋण शिविर का आयोजन किया
पू कट्टूवर पेरवई ने ऋण शिविर का आयोजन किया