वर्ष 2022 तक सभी गरीब परिवारों के लिए आवास : पीयूष गोयल

वर्ष 2022 तक सभी गरीब परिवारों के लिए आवास : पीयूष गोयल

बेंगलूरु। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने वर्ष २०२२ तक देश के सभी गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने की एक विस्तृत योजना तैयार की है। कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर आये गोयल ने मोदी सरकार की पिछले तीन साल की उपलब्धियों पर कहा कि केंद्र सरकार की जन धन योजना ब़डी सफल रही है क्योंकि केंद्र सरकार ने दो लाख करो़ड रुपए का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया है। राष्ट्र के संसाधनों को सबसे पहले समाज के गरीब वर्ग तक पहुंचाना चाहिए क्योंकि इससे गरीबी और अन्य सामाजिक बुराइयों का खात्मा होगा। केंद्र सरकार ने इस पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में केंद्र द्वारा शुरू की गई विमुद्रीकरण प्रक्रिया को अपने लक्ष्य से पूरा किया गया था जिससे अर्थव्यवस्था को काफी हद तक फायदा हुआ और उसने भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति में मदद की।उन्होंने कहा कि जीएसटी को जुलाई में पेश किया जाएगा जो वित्तीय सुधारों की दिशा में एक ब़डा कदम है और पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा। गोयल ने इस दावे को खारिज कर दिया कि सरकार आतंकवाद से निपटने में नाकाम रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के सम्बन्ध में निर्णायक निर्णय लिए हैं और काफी हद तक इस संकट को रोकने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ’’हमने पाकिस्तान को चुप कर दिया है, जो आतंकवादियों का सहयोग कर रहा है।’’ सेना ने आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए सर्जिकल हमले किये और प़डोसी देश को मजबूत भारतीय सेना ने एक कोने में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि तीन साल के दौरान राष्ट्र ने कई समस्याओं का सामना किया लेकिन सरकार ने उनमें से ज्यादातर का समाधान किया है। मोदी ने ’’नया भारत’’ निर्माण का कार्यभार संभाला था और पूरी दुनिया ने उनके प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो पिछली सरकारों द्वारा दशकों से नहीं लिए गए थे। केंद्र सरकार ऐसे निर्णय लेने में कोई संकोच नहीं करती है। पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने शहर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक पौधा लगाया।

About The Author: Dakshin Bharat