बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा उनके खिलाफ साजिश रच कर लोगों को उकसा कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज कराना चाहती है जिससे वर्ष-२०१८ के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (जनता दल-एस) बदनाम हो जाए। कुमारस्वामी की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब वेंकटेश गौ़डा नामक एक व्यक्ति, जो खुद को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा है, ने बुधवार को आयकर विभाग में जाकर यह आरोप लगाया कि कुमारस्वामी और उनके परिवार ने भारत और अमेरिका में २० हजार करो़ड रुपए की बेनामी सम्पत्ति बनाई है।कुमारस्वामी ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों की ऋण माफी के लिए वे अपनी सभी सम्पत्ति न्योछावर कर देंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि आयकर विभाग में कथित बेनामी प्रोपर्टी के तहत दर्ज शिकायत के लिए उनके और उनके परिवारजनों की सम्पत्तियों की जांच सीबीआई से करा लें। आईटी विभाग में दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि अगर यह रकम साबित होती है तो उसे वसूल कर किसानों की ऋण माफी के लिए इस्तेमाल किया जाए। यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कुमारस्वामी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा पर सीधा आरोप लगाया कि इस शिकायत को दर्ज कराने के पीछे येड्डीयुरप्पा का हाथ है और इसे बेंगलूरु स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में टाइप कराया गया था। कुमारस्वामी ने तंज कसते हुए कहा कि राज्य में किसानों की ऋण माफी की जोरदार मांग है और यह भी संभावना है कि प्रधानमंत्री वित्तीय संकट का सामना कर रहे होंगे। ऐसे में मेरी सारी बेनामी सम्पत्तियों को जब्त कर उनका इस्तेमाल ऋण माफी के लिए किया जाएगा। कुमारस्वामी ने येड्डीयुरप्पा को चुनौती दी कि सीधे सामने आकर जो कुछ आरोप उनके खिलाफ लगाना चाहते हैं, लगाएं न कि छिप-छिपकर घटिया राजनीति करने में लिप्त रहें। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि दोनों भाजपा और कांग्रेस साथ मिलकर उनकी छवि धूमिल करने में जुटे हैं क्योंकि २०१८ विधानसभा चुनाव में दोनों जनता दल (एस) की लोकप्रियता से भयभीत हैं।ख्रुैंठ्ठरूद्यय्प् ·र्ैंय् प्ष्ठ्र·र्ैंट्टष्ठप्रय् ख्ह्रठ्ठणक्कय् ·र्ैंह् ज्य्द्मद्मष्ठ फ्ष्ठ ंैं·र्ैंय्द्यइस बीच बुधवार सुबह केपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने कहा था कि वे ऐसे किसी वेंकटेश गौ़डा नामक किसी व्यक्ति को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि मालूम नहीं कैसे वह (वेंकटेश) अपने आपको कांग्रेस कार्यकर्ता बता रहा है? हम इसकी छानबीन करेंगे, लेकिन आयकर विभाग में दर्ज शिकायत की हमें जानकारी नहीं है। आयकर विभाग में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुमारस्वामी, उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौ़डा परिवार ने दिल्ली में २० हजार करो़ड रुपए निवेश कर विदेशी मुद्रा मापदंड का उल्लंघन किया है। यह भी आरोप लगाया गया है कि कुमारस्वामी और उनका परिवार रियल इस्टेट, फिल्म निर्माण, निर्यात, वस्त्र और विदेशी मुद्रा विनिमय व्यवसाय में लिप्त रहा है। इन आरोपों के सबूत में सत्यापन के लिए प्रलेख भी संलग्न किए गए हैं।
कुमारस्वामी ने बेनामी संपत्ति के आरोपों को किया खारिज
कुमारस्वामी ने बेनामी संपत्ति के आरोपों को किया खारिज