चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने सोमवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य भर में शुरु की गई जल निकायों से गाद की सफाई की योजना के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूहों और किसानों को इस कार्य में साथ लिया जाए।अधिकारियों से लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु की गई परियोजनाओं के बारे में जानकारी मांगी। पलानीसामी ने अधिकारियों से कहा है कि वह विभाग द्वारा शुरु की गई ऐसी परियोजनाओं के बारे में सरकार को जानकारी सौंपे जिन्हें शुरु तो किया गया था लेकिन किसी कारणवश यह परियोजनाएं लंबित हैं। विशेष कर स़डकों, पुलों और सरकारी भवनों के निर्माण से जु़डी लंबित परियोजनाओं के बारे मेंं जानकारी मांगी गई है।
सरकार ने हाल ही में कई भवन परियोजनाओं की आधार शिला भी रखी है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन परियोजनाओं के गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच के साथ ही भवनों की ढांचागत मजबूती का भी विशेष ध्यान रखा जाए।विभाग से कहा गया है कि वह किसी भी परियोजना के ठेकेदारों द्वारा अनियमितता करने पर उनके करार को रद्द करने की दिशा में समय रहते कदम उठाए ताकि ज्यादा समय बीत जाने के बाद कानूनी बाधाओं का सामना नहीं करना प़डे।विभाग के अधिकारियों से कहा गया है जिन सरकारी परियोजनाओं के लिए किसानों या आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनके लिए समुचित मुआवजे के बारे में संबंधित जिला प्रशासनों को अवगत कराएं। इस बैठक के दौरान विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताआंे से कहा है कि वह ढांचागत परियोजनाओं की मजबूती सुनिश्चित करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें और यदि ऐसा किया जाता है तो ऐसा करने वाले अभियंताओं को विभागीय कार्रवाई का सामना करना प़ड सकता है। इस दौरान राज्य की मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन, नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।