नौसेना के हेलिकॉप्टर पायलटों की पासिंग आउट परेड संपन्न

नौसेना के हेलिकॉप्टर पायलटों की पासिंग आउट परेड संपन्न

चेन्नई।  शुक्रवार को अरक्कोणम स्थित नौसेना एयर स्टेशन राजाली में 17-01 हेलीकाप्टर कनवर्ज़न कोर्स (पायलट) पाठ्यक्रम के स्नातक स्तर का प्रशिक्षण संपन्न होने पर आयोजित एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) में 11 नौसेना पायलटों को ‘विंग्स’ पुरस्कार प्रदान किया गया। एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना)के प्रोजेक्ट वर्षा के महानिदेशक , रियर एडमिरल मुकुल अस्थाना इस पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे। भारतीय नौसेना वायु स्क्वाड्रन 561, हेलिकाप्टर ट्रेनिंग स्कूल (एचटीएस) में उड़ान और विमानन विषयों में 21 सप्ताह के लिए पायलटों को कठोर प्रशिक्षण दिया गया। कैप्टेन राजन कपूर द्वारा निर्देशित, एचटीएस ने अब तक भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए 682 पायलटों को स्नातक तक की  शिक्षा प्रदान की है। इस हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना 15 सितंबर 1971 में कोच्ची में किया गया था और वर्ष 1992 में इसके मौजूदा स्थान अरक्कोणम के आईएनएस राजली में स्थानांतरित किया गया था। कमोडोर वीके पशरोडी द्वारा निर्देशित आईएनएस राजाली भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा संचालन एयर बेस है। राजाली ने इसी वर्ष मार्च में अपनी रजत जयंती मनाई है। औपचारिक समीक्षा के बाद, मुख्य अतिथि ने लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल वर्मा को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी पायलट चुने जाने पर गवर्नर ऑफ केरल रोलिंग ट्रोफी प्रदान किया और लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ईस्टर्न नेवल कमांड,लेफ्टिनेंट सुभम सहलोट को प्रतिभा सूची में प्रथम स्थान पर रहने के लिए ट्रोफी प्रदान की गई। ग्राउंड सब्जेक्ट में प्रथम स्थान पर रहने वाले लेफ्टीनेंट कमांडर निखिल चुग को एक बुक प्राइज प्रदान किया गया। स्नातक की शिक्षा पूरी करने वाले सभी पायलट गोवा, कोच्चि, मुंबई, पोर्ट ब्लेयर और विजाग में अपनी सेवाएं देंगे।

About The Author: Dakshin Bharat