बेंगलूरू। विधानसभा में विपक्ष के नेता विपक्ष जगदीश शेट्टर ने कहा कि हाल ही गुंडलुपेट उपचुनाव में भाजपा का समर्थन करने पर चामराजनगर जिले के बोम्मालपुरा गांव में ’’नायक’’ समुदाय से संबंधित २५ परिवारों का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शारीरिक तौर पर नुकसान भी पहुँचाया गया है। शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए शेट्टर ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ऐसी घटनाएं ’’सही नहीं’’ हैं। उन्हें पता चला है कि नायक समुदाय के २५ परिवारों का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानों पर उनको सामान नहीं मिल रहा है जिससे वे अपनी िं़जदगी चलाने में असमर्थ हैं।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं लिख रही है। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी पसंद की पार्टी या व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है लेकिन यह सरकार का कर्तव्य है कि हर एक के साथ समान रूप से व्यवहार करे। इस आरोप पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए उद्योग मंत्री आर वी देशपांडे ने कहा कि यदि सामाजिक बहिष्कार की ऐसी घटना हुई है तो हम इसकी निंदा करते हैं। सरकार को यदि ऐसे तथ्य या जानकारी मिलती है कि ऐसी घटना हुई है तो हम कार्रवाई करेंगे और प्रभावित परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। कांग्रेस की गीता महादेव प्रसाद ने गुंडलुपेट विधानसभा सीट जीती जिसके लिए ९ अप्रैल को उपचुनाव हुए थे। महादेव प्रसाद की मृत्यु के बाद सीट रिक्त हो गई थी। शेट्टर द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर कांग्रेस विधायक राजन्ना ने इसका विरोध किया।·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् फ्द्य·र्ैंय्द्य ·र्ष्ठैं घ्य्द्य फ्य्ध् ·र्ष्ठैं प्रय्य्फ्द्म ·र्ैंर् र्झ्ध्यŽथ् द्नश्नउय्घ्य्द्य विधानसभा में विपक्षी नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कांग्रेस सरकार की चार साल के शासन की एकमात्र उपलब्धि यह है कि कर्नाटक देश में सबसे भ्रष्ट राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। विभिन्न विभागों के लिए बजटीय आवंटन सम्बन्धी बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार उच्च स्तर तक पहुंच गया है और सरकार इसको जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। अवैध रेत खनन में भ्रष्टाचार मचा हुआ है और अधिकारियों ने विभिन्न कार्यों के लिए रिश्वत तय की हुई है और रिश्वत के बिना पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग में कोई काम नहीं होता है। रिश्वत नहीं लेने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महिला अधिकारियों को परेशान करने के साथ उन्हें धमकी दी जा रही है।शेट्टर ने कहा कि शहर में हाल ही बारिश के दौरान नगर निगम कर्मचारी मुख्य जल निकासी में बह गया था जिसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि अधिकारी मुआवजे की राशि जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। यह वास्तव में दुख की बात है।
लोकतंत्र में हर किसी को अपनी पसंद की पार्टी या व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है लेकिन यह सरकार का कर्तव्य है कि हर एक के साथ समान रूप से व्यवहार करे। इस आरोप पर सरकार की तरफ से जवाब देते हुए उद्योग मंत्री आर वी देशपांडे ने कहा कि यदि सामाजिक बहिष्कार की ऐसी घटना हुई है तो हम इसकी निंदा करते हैं।