बेंगलूरु/इटावा। यहां के बन्नरगट्टा राष्ट्रीय उद्यान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गृहनगर में स्थापित कराई जा रही इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर लैपर्ड सफारी बनायी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक (ईको फोरेस्ट) संजय श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहांॅ बताया कि कर्नाटक में भी इटावा स्थित सफारी पार्क की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जाएंगी। इससे वन्य जीवों का संरक्षण होगा और पर्यटन को भी ब़ढावा मिलेगा।कर्नाटक के अधिकारियों ने इटावा की व्यवस्थाएं समझी हैं। उन्होंने बताया कि बन्नरगट्टा में इटावा सफारी पार्क की तर्ज पर लैपर्ड सफारी बनायी जाएगी। बेंगलूरु के करीब बन्नरगट्टा में सफारी है, लेकिन अभी वहां लैपर्ड सफारी नहीं है। लैपर्ड सफारी बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इस लैपर्ड सफारी को इटावा सफारी पार्क में बनाई गई लैपर्ड सफारी की तर्ज पर बनाया जायेगा। इस संबंध में कर्नाटक सरकार के वन विभाग के अधिकारियों ने यहां सफारी पार्क पहुंचकर बनाई गई लैपर्ड सफारी को देखा तथा वहां की व्यवस्थाएं समझीं। कर्नाटक के अधिकारियों ने सफारी पार्क में लायन सफारी के साथ ही हिरण, भालू के लिए बनाई गई सफारियों का भी निरीक्षण किया। बन्नरगट्टा में भी हिरण और भालू की सफारी बनी हुई है। उन्हांेने बताया कि अब उसकी व्यवस्थाएं इटावा सफारी की तरह की जाएंगी। इन अधिकारियों ने यहां के सफारी पार्क में विभिन्न वन्य जीवों के रख रखाव और उनके उपचार आदि की व्यवस्थाएं देखीं और इसी तर्ज पर कर्नाटक में भी व्यवस्थाएं करने की बात कही।गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों के अधिकारी इटावा सफारी पार्क आकर अपने राज्यों में भी इसी तर्ज पर सफारी बनाने की कवायद शुरू करने के लिए यहां की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। बिहार और मध्य प्रदेश में यहां की सफारी पार्क की तर्ज पर बनाये जाने की बातचीत चल रही है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला राजगिरि में तथा मध्य प्रदेश में पन्ना जिले में सफारी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस दिशा में काम भी शुरू किया जा चुका है। बिहार तथा मध्य प्रदेश के अधिकारी जून के महीने में इटावा जाकर सफारी पार्क की सभी . व्यवस्थाएं देख गए हैं। ये अपने राज्यों में इटावा जैसी सफारी बनवाएंगे।
इटावा की तर्ज पर बन्नरगट्टा में बनेगी लेपर्ड सफारी
इटावा की तर्ज पर बन्नरगट्टा में बनेगी लेपर्ड सफारी