बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता वी के शशिकला को जेल में विशेष सुविधाएं दिए जाने और यहां के केंद्रीय कारागार में दूसरे गलत कामों के आरोपों को लेकर सार्वजनिक बहस में शामिल जेल के दो शीर्ष अधिकारियों का आज तबादला कर दिया।पुलिस महानिदेशक (कारागार) एच एन सत्यनारायण राव और उन पर रिश्वत के आरोप लगाने वाली उपमहानिरीक्षक (कारागार) डी रूपा का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त एन एस मेघरिख का तत्काल प्रभाव से तबादला कर उन्हें राव की जगह अतिरिक्त डीजीपी (कारागार) के पद पर तैनात किया गया है। इसमें यह भी कहा गया कि रूपा को पुलिस उपमहानिरीक्षक और यातायात एवं स़डक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। हालांकि अधिसूचना में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि राव का तबादला किस पद पर किया गया है और रूपा की जगह किसे तैनात किया गया है। राव को १२ जुलाई को सौंपी गई एक रिपोर्ट में रूपा ने कहा था कि ऐसी बातें सुनने में आ रही हैं कि शशिकला को विशेष सुविधाएं देने के बदले दो करो़ड रुपए दिए गए और उनके (राव) खिलाफ भी आरोप हैं। रूपा ने यह भी कहा था कि जेल नियमों का उल्लंघन करते हुए शशिकला के लिए वहां एक विशेष रसोईघर भी काम कर रहा है। राव ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह गलत, बेबुनियाद और अविवेचित बताया और कहा कि वह अपनी कनिष्ठ अधिकारी (रूपा) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। दोनों अधिकारियों के बीच सार्वजनिक बहस शुरू होने के साथ मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने आरोपों को लेकर एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही मामले से शर्मसार हुई राज्य की कांग्रेस सरकार ने रूपा को कानूनी नोटिस भेजकर अपने इस आचरण को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा।
शशिकला जेल रिश्वत मामले में दो जेल अधिकारियों का तबादला
शशिकला जेल रिश्वत मामले में दो जेल अधिकारियों का तबादला