चेन्नई। राज्य के नगरपालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलूमणि ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रस्तावित पेरुंदुरै एकीकृत जल परियोजना को अवश्य लागू किया जाएगा। उन्होंने विधायक थोप्पु वेंकटाचलम की ओर से उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए यह बात कही। वेंकटाचलम ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानना चाहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा विधानसभा मंें नियम ११० के तहत जिन जल परियोजनाओं को लागू करने की घोषणा की गई थी उसे राज्य में लागू किया जाएगा या नहीं। उन्होंने इसी संबंध में पेरुंदुरै जल परियोजना का मुद्दा उठाया। इसका जवाब देते हुए एसपी वेलूमणि ने कहा कि इस योजना को शुरु करने पर अंतिम विचार किया जा रहा है।अर्कट ईश्वरप्पन की ओर से उठाए गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए एसपी वेलूमणि ने कहा कि राज्य सरकार कावन्नूर के तिमिरि पंचायत में ११० किलोवाट क्षमता वाले एक पावर सब स्टेशन स्थापित करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस ११ किलोवाट क्षमता वाले सब-स्टेशन को अनैयामान्नूर में स्थापित करने की योजना है। पूरक प्रश्न पूछने के दौरान विधायक ऑस्टिन ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घरों की छत के निकट से हाईटेंशन वाली बिजली के तार गुजरते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार सामान्य तौर पर ऐसे इलाकों में हाईटेंशन तार नहीं बिछाती जहां पर आवासीय इलाका हो इसलिए ऐसा हो सकता है कि लोगों ने तार बिछाने के बाद इस खतरा से अंजान होकर अपने घरों का निर्माण किया हो।कीझापेन्नातूर के विधायक पिचंडी ने पूछा कि क्या सरकार तुरिनचिपुरम स्थित सातनूर बांध से पीने के पानी की आपूर्ति करेगी तो मंत्री ने कहा कित तुरिनचिपुरम से प्रत्येक व्यक्ति को ४० लीटर पीने का पानी दिया जाएगा इसलिए सातनूर बांध से पानी निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है।
पेरुंदुरै जल योजना को अवश्य किया जाएगा लागू : वेलूमणि
पेरुंदुरै जल योजना को अवश्य किया जाएगा लागू : वेलूमणि