बेंगलूरु। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में पहुंच चुकी सिद्दरामैया सरकार के मंत्रिमंडल में अब एक और विस्तार होने वाला है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने गुरुवार को इस विस्तार के संकेत दिए। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वह जल्दी ही मुलाकात करने वाले हैं। राहुल की सलाह से ही वह अपने मंत्रिमंडल को नया रूप देेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पिछली नई दिल्ली यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत नहीं हो सकी थी, क्योंकि उस समय राहुल विदेश दौरे पर गए हुए थे। बहरहाल, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगले विस्तार में मंत्रिमंडल के किसी भी मंत्री के विभाग में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। चूंकि इस समय मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों के स्थान खाली हैं, इसलिए विस्तार के दौरान सिर्फ इन तीनों पदों पर नए चेहरे नजर आएंगे। तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के पानी की हिस्सेदारी से जु़डे एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक प़डोसी राज्य के लिए कर्नाटक के बांधों से बहुत कम मात्रा में पानी छो़डा गया है। यह पानी छो़डने का निर्णय तभी लिया गया, जब यह सुनिश्चित हो गया कि इससे राज्य के किसानों के हितों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। जिस समय यह पानी छो़डा गया, उस समय कावेरी और कृष्णा नदियों से राज्य में पर्याप्त पानी की आवक हो रही थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने पानी छो़डने का निर्णय लेकर कर्नाटक के किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही उनके हितों की अनदेखी की। उन्होंने ध्यान दिलाया कि तमिलनाडु ने इस मामले में फिर से सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। इसने यह कदम इस तथ्य के बावजूद उठाया कि राज्य सरकार ने कावेरी जल विवाद पंचाट (सीडब्ल्यूडीटी) के आदेश के अनुरूप प़डोसी राज्य को अब तक कावेरी का पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया है
सिद्दरामैया मंत्रिमंडल में एक और विस्तार के संकेत
सिद्दरामैया मंत्रिमंडल में एक और विस्तार के संकेत