कर्नाटक में हुई छापेमारी पर बोले स्टालिन

कर्नाटक में हुई छापेमारी पर बोले स्टालिन

चेन्नई। बुधवार को कर्नाटक में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी पर कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई उस समय क्यों नहीं की गई जिस समय अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (१००) विधायकों को विश्वासमत से पहले रिसोर्ट में रखा गया था? आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को डीके शिवकुमार के घर के साथ ही उस रिसोर्ट पर भी छापेमारी की जहां गुजरात के ४४ कांग्रेसी विधायकों को रखा गया है।बुधवार को स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा ‘आयकर विभाग के अधिकारियों ने उस समय कूवातूर का दौरा कर छापेमारी क्यों नहीं की जब अन्नाद्रमुक के विधायक वहां विश्वासमत से पहले रुके हुए थे? उस समय अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला द्वारा विधायकों को सोना और मोटी रकम देने की खबर भी आई थी। उस समय विधायकों की खरीदोफरोख्त और विश्वासमत का समर्थन करने के बदले उनकी कीमत तय करने की खबरें भी सामने आई थी लेकिन आयकर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।’’स्टालिन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अन्नाद्रमुक के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की खबर के कारण भ्रष्टाचार के प्रति सहिष्णु हो गई है। उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसे स्वतंत्र निकाय केन्द्र के अधीन हो चुका है। एक विशेष वर्ग और पार्टी पर इस प्रकार के छापों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह अपने विरोधियों के खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग करना बंद करे।

About The Author: Dakshin Bharat