Dakshin Bharat Rashtramat

रामेश्वरम् से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ

रामेश्वरम् से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ

रामेश्वरम। आज ही मोदी ने मंडपम में एक रैली के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बरास्ता अयोध्या रामेश्वरम-फैजाबाद नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी। अयोध्या को दक्षिण भारत से जो़डने वाली यह पहली सीधी ट्रेन रामेश्वरम से दोपहर १२.०० बजे रवाना होकर अगले दिन त़डके ०३.२० बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी और २९ जुलाई की रात्रि २३.०० बजे फैजाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का मनामदुरै, त्रिची, तंजावुर, विल्लुपुरम, चेन्नई एगमोर, गुडुर, विजयवा़डा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, इलाहाबाद, जौनपुर में ठहराव दिया गया है। दक्षिण रेलवे के सूत्रों के मुताबिक रामेश्वरम-फैजाबाद-रामेश्वरम एक्सप्रेस नियमित तौर पर छह अगस्त रविवार को रामेश्वरम से और नौ अगस्त को फैजाबाद से चला करेगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture