चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से दरकिनार कर दिए जा चुके टीटीवी दिनाकरण ने सोमवार को एक और मंत्री को उनके पार्टी पद से बर्खास्त कर दिया। सोमवार को उन्होंने राज्य के बिजली मंत्री पी तंगमणि को पार्टी के नामक्कल जिला सचिव पद से हटा दिया। उनके स्थान पर दिनाकरण ने एस अनबझगन को नियुक्त कर दिया है। द्रवि़ड पार्टियों में जिला सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण पद माना जाता है। दिनाकरण इससे पूर्व रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी को भी उनके पद से हटा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि दिनाकरण अभी तक कई मंत्रियों और विधायकों को उनके पार्टी पद से हटा चुके हैं और उनके स्थान पर अपना समर्थन करने वाले विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर चुके हैं। पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ध़डे के एक होने के बाद से ही उनके द्वारा पार्टी के ढांचे में फेरबदल किया जा रहा है। हालांकि सत्तारुढ दल द्वारा दिनाकरण की पार्टी के उप महासचिव के रुप में नियुक्ति को अवैध और अनुचित करार दिया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी लगातार उनके द्वारा विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों और कुछ सांसदों को पार्टी पद से हटाया जा रहा है। दिनाकरण ऐसा करके पार्टी में अपने प्रभाव को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।दिनाकरण ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचेतक एस राजेन्द्रन को इसलिए पार्टी के अरियालूर जिला सचिव के पद से हटा दिया कि उन्होंेने विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल को अन्नाद्रमुक से विद्रोह करने वाले १९ विधायकों को अयोग्य घोषित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। इसी क्रम में दिनाकरण का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या भी बढ रही है। कुछ दिनों पहले तक जहां दिनाकरण के समर्थन में १९ विधायकों के होने की बात कही जा रही थी वहीं मौजूदा समय में उनका समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या बढकर २१ हो चुकी है।
दिनाकरण ने एक और मंत्री को पार्टी पद से हटाया
दिनाकरण ने एक और मंत्री को पार्टी पद से हटाया