हिंसा रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हुए खट्टर : मोइली

हिंसा रोकने में पूरी तरह से असफल साबित हुए खट्टर : मोइली

चिक्कबालापुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने शनिवार को कहा कि गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा समर्थकों द्वारा हरियाणा में की गई हिंसा को नियंत्रित करने में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पूरी तरह से असफल रहे। संवाददाताओं से बात करते हुए मोइली ने कहा कि अपने कर्तव्य को निभाने और राज्य के नागरिकों एवं सार्वजनिक तथा निजी संपत्तियों की रक्षा करने में खट्टर असफल साबित हुए हैं। खट्टर के लचर नेतृत्व के कारण हरियाणा में ३० से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की मौत हिंसा के दौरान हुई जिसके लिए सभी की निंदा की जानी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इंटेलीजेंस विभाग द्वारा हथियारों और गोला-बारूद के संग्रहण के बारे में दी गई चेतावनी के बावजूद मुख्यमंत्री हिंसा को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने में नाकाम रहे। खट्टर पूरी तरह से अपने कर्तव्यों को निभाने में असफल रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद छो़डना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat