चेन्नई/तिरुवरुर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि अन्नाद्रमुक के दोनों ध़डों के विलय को लेकर बातचीत जारी है और अगले एक या दो दिन में सकारात्मक परिणाम आ जाएगा। पलानीस्वामी अपने नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक पुरात्ची थलाइवी अम्मा ध़डे के नेताओं से विलय के मुद्दे पर अनौपचारिक चर्चा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय कुछ दिक्कतें थी जिन्हें अब बातचीत के जरिये हल कर लिया गया है और बहुत जल्द ही दोनों ध़डों का विलय हो जाएगा। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है अन्नाद्रमुक के दोनों ध़डों का विलय जल्द ही हो जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद कहा कि बातचीत सुचारू रूप से चल रही है और एक या दो दिन में सकारात्मक नतीजा आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, आप (मीडिया) धैर्य रखिए और एक अच्छे परिणाम की उम्मीद रखिए। इस बीच टीटीवी दिनाकरण गुट ने सरकार ठीक ढंग से नहीं चलने पर मुख्यमंत्री बदलने की चेतावनी दी है। विधायक पलानीप्पन ने दिनाकरण के साथ संवाददाताओं से कहा कि यदि सरकार सही तरीके से काम नहीं करती है तो मुख्यमंत्री बदल देना चाहिए।
अन्नाद्रमुक गुटों के विलय को लेकर सकारात्मक परिणाम जल्द : पलानीस्वामी
अन्नाद्रमुक गुटों के विलय को लेकर सकारात्मक परिणाम जल्द : पलानीस्वामी