बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने शुक्रवार को प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के आरोपों में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को जेल भेजेंगे। येड्डीयुरप्पा ने कहा, सिद्दरामैया अपने भ्रष्ट मंत्रियों की कुर्सी बचाने के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लेकिन राज्य में जब हमारी सरकार बनेगी तब हम सिद्दरामैया के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के सभी मामले की व्यापक जांच कराएंगे और उन्हें जेल भेजेंगे। फ्रीडम पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जरुरत नहीं है बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की छह करो़ड जनता सत्ताधारी कांग्रेस को सबक सिखाएगी। येड्डीयुरप्पा पर एसीबी द्वारा दर्ज ताजा एफआईआर का हवाला देते हुए मैं एफआईआर से भयभीत नहीं हूं बल्कि यह राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने भूमि का जो डिनोटिफिकेशन किया था वह जनहित में था न कि व्यक्तिगत हितों के लिए किया था। उन्होंने कहा कि मुझे भयभीत करने के लिए अगर १०० एफआईआर भी दर्ज किया जाता है कि तो भी मैं डरुंगा नहीं। राज्य के भ्रष्ट मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाने के लिए हमारा प्रदर्शन रुकेगा नहीं और सिद्दरामैया देखेंगे उन्हें जनता कुर्सी से उतार देगी।
सिद्दरामैया को जेल भेजने की येड्डीयुरप्पा की प्रतिज्ञा
सिद्दरामैया को जेल भेजने की येड्डीयुरप्पा की प्रतिज्ञा