चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारु़ढ अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमक) अम्मा गुट से बेदखल पार्टी उप महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने सरकार को ऐसे ’’ग्लास बाउल’’ की संज्ञा दी है जो कभी भी टूट सकता है और यदि ऐसा होता है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे। विदेशी मुद्रा नियमन कानून (फेरा) मामले में अदालत में पेश होने के बाद दिनाकरण ने संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी को सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ मंत्री पिछले दरवाजे से पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने पार्टी विरोधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उनके खिलाफ बोलने वाले नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के बताये मार्ग से भटक गए है और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना प़डेगा। मत्स्य पालन एवं वित्त मंत्री डी. जयकुमार द्वारा उन्हें विश्वासघाती बताये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने जयकुमार को ही विश्वासघाती करार दिया और कहा कि पार्टी महासचिव शशिकला ने ही उन्हें (जयकुमार) मत्स्य पालन मंत्री बनाया है।
कभी भी बर्खास्त हो सकती है तमिलनाडु सरकार : दिनाकरण
कभी भी बर्खास्त हो सकती है तमिलनाडु सरकार : दिनाकरण