हत्याकांड पर पूरे राज्य में हुआ विरोध प्रदर्शन

हत्याकांड पर पूरे राज्य में हुआ विरोध प्रदर्शन

बेंगलूरु। गौरी लंकेश की हुई हत्या की निंदा करते हुए बेंगलूरु सहित पूरे कर्नाटक में बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुए। पत्रकारों ने हत्या के विरोध में प्रेसक्लब से लेकर राज्य सचिवालय विधान सौध तक मार्च किया और मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया, हम सख्ती से मानते हैं कि आवाज दबाने के ऐसे तरीके एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया पर अंकुश लगाने का विभाजनकारी शक्तियों का एक प्रयास है। हत्या की निंदा करते हुये बेंगलूरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष सदाशिव शेनॉय ने कहा कि वह गौरी से करीब से जु़डे हुए थे और उनकी हत्या पर शोक व्यक्त करने के लिये उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ बेंगलूरु सरकार पर मामले की जल्द जांच के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से एक समिति गठित करेगा। शेनॉय ने कहा, हम मांग करते हैं कि इस निर्मम हत्या की जांच के लिये हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक समिति गठित की जानी चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat