मेंगलूरु। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बुधवार को राज्य की सिद्दरामैया नीत कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या का हवाला देते हुए येड्डीयुरप्पा ने कांग्रेस सरकार पर हमला किया। मंेगलूरु हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्हांेने कहा कि सिद्दरामैया शासन में राज्य के लोग असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि गौरी लंकेश की हत्या उनके घर में हुई और हमलावरों का कोई सुराग नहीं है। यह राज्य की कानून और व्यवस्था का मामला है जिसमें राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है। गौरी लंकेश हत्याकांड की त्वरित और व्यापक जांच की मांग करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि जांच एजेंसियों अब तक प्रगतिशील विचारक एमएम कलबुर्गी के हत्यारों को भी गिरफ्तार करने में विफल रही है जबकि उनकी हत्या को दो वर्ष बीत चुके हैं। गौरी लंकेश की हत्या को राज्य की असफल कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए येड्डीयुरप्पा ने मांग की कि सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए कि ताकि राज्य के आम लोग बिना किसी भय के खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। द्बष्ठ्रख्यरूर्ङैं घ्यह् ·र्ैंय्द्भश्च·र्श्नैंद्बद्बष्ठ्र द्धख्रयय्प् द्मब्र््रमेंगलूरु चलो रैली, जिसकी पुलिस ने अनुमति नहीं दी है, पर प्रतिक्रिया देते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मेंगलूरु में आयोजित कार्यक्रम अपनी तय तिथि के अनुसार आयोजित की जाएगी। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि हाल के समय में राज्य में २४ हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। इनमें से कई हत्याएं दक्षिण कन्ऩड जिले में ही हुई हैं जिसका मुख्य कारण मेंगलूरु जिला प्रभारी मंत्री रामनाथ रई की लापरवाही रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा तब तक अपनी विरोध जारी रखेगी जब तक रामनाथ राई पद से इस्तीफा नहीं देते।
सिद्दरामैया शासन में राज्य के लोग असुरक्षित : येड्डीयुरप्पा
सिद्दरामैया शासन में राज्य के लोग असुरक्षित : येड्डीयुरप्पा