पलानीस्वामी की बैठक में शामिल हुए 111 विधायक

पलानीस्वामी की बैठक में शामिल हुए 111 विधायक

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराए जाने की विपक्षी दलों की मांग के बीच राज्य में सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक के १११ विधायक मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में शामिल हुए। राज्य के मत्स्यपालन मंत्री और वरिष्ठ अन्ना द्रमुक नेता डी जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक में १११ विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया। इस कदम को पलानीस्वामी को मजबूती मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले २८ अगस्त को हुई बैठक में कम संख्या में विधायक शामिल हुए थे। उस समय केवल ७५ विधायक ही बैठक में आए थे।जयकुमार ने कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग दिया है और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताने वाला एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि दिनाकरन खेमे के नौ विधायकों ने पलानीस्वामी से फोन पर बात की और उन्हें समर्थन दिया है। उन्होंने सत्तारू़ढ दल के सहयोगी तीन विधायकों ने भी पलानीस्वामी को अपना समर्थन दिया है। जयकुमार ने कहा कि पेरावुरानी विधायक ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह बीमार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विधायकों को पुद्दुचेरी में उनकी इच्छाओं के विरुद्ध अवैध रूप से बंद करके रखा गया। उन्होंने कहा कि यह बैठक उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने जैसी है जो जनता पर चुनाव थोपना चाहते हैं। २३४ सदस्यीय सदन में अन्न्राद्रमुक के १३४ विधायक हैं और एक सीट खाली है।

About The Author: Dakshin Bharat