दूसरे दिन भी राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी रहा

दूसरे दिन भी राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी रहा

चेन्नई। तमिल समर्थक विभिन्न संगठनों ने मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की आकांक्षी और नीट के खिलाफ अदालत में याचिका देने वाली १७ वर्षीय दलित छात्रा अनीता की खुदकुशी को लेकर आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने प्रवेश परीक्षा के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखने का निश्चय प्रकट किया है। पुलिस ने रविवार को १७ मई को आंदोलन शुरु करने वाले वाले कुछ विद्यार्थियों ने शहर के टी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।प्रदर्शनकारियों ने अनीता की खुदकुशी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। अरियालूर जिले में दिहा़डी मजदूर की बेटी अनीता ने एक सितंबर को अपने घर में कथित रुप से फांसी लगा ली थी। वह एमबीबीएस सीट नहीं मिलने से कथित रुप से परेशान थी। इस विरोध प्रदर्शन के बाद चेन्नई स्थित भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा ब़ढा दी गई है। दलित समर्थक विदुतलै चिरुतैगल कच्चि (वीसीके) ने भी रविवार को चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वीसीके के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। वीसीके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर जलाने का भी प्रयास किया। इस मुद्दे पर तिरुवल्लूर, कन्याकुमारी, तिरुवरुर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी मिली है।इसी क्रम में इस मुद्दे पर द्रमुक ने भी भाजपा और राज्य के सत्तारु़ढ अन्नाद्रमुक दल पर निशाना साधा तथा उन पर तमिलनाडु को कम से कम वर्ष भर के लिए भी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)से छूट दिलाने में विफल रहने को दोष म़ढा। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अनीता के परिवार को दस लाख रुपए देने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि स्टालिन शनिवार को अनीता के घर पर भी गए थे। उल्लेखनीय है कि स्टालिन ने घोषणा की है कि उन्होंने नीट विवाद पर चर्चा के लिए कल विभिन्न दलों की बैठक बुलाई है। जेल में बंद शशिकला के भाई वी दिवाकरण ने इस बैठक का समर्थन किया, जबकि अन्नाद्रमुक महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने इस बैठक में अन्नाद्रमुक के हिस्सा लेने की संभावना से इनकार किया है। इस बीच नीट के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का निश्चय प्रकट करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर समान विचारधारा वाली ताकतों के साथ हाथ मिलाएगी। उधर, भाजपा ने किशोरी की खुदकुशी पर बर्बर राजनीति करने वालों की आलोचना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने शनिवार को कोयंबटूर में और रविवार को चेन्नई में वीसीके प्रदर्शन में प्रधानमंत्री का पुतला फूंके जाने पर एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री का निरादर करना बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है। दलित समर्थक और पुथिया तमिझगम के संस्थापक डॉ एस कृष्णासामी ने आरोप लगाया कि जो लोग नीट के विरुद्ध हैं, वह अनीता को प्रवेश परीक्षा के खिलाफ ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ल़डकी की मौत की सीबीआई जांच की मांग की।

About The Author: Dakshin Bharat