सरकार के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मांगेंगे वोट : वेणुगोपाल

सरकार के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मांगेंगे वोट : वेणुगोपाल

बेंगलूरु। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि अप्रैल, २०१८ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सिद्दरामैया सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम और सरकार के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जनता के पास जाएंगे और हमें फिर से चुनने की अपील करेंगे। उन्हांेने कहा कि हम केपीसीसी को सशक्त कर रहे हैं और बूथ और ब्लॉक स्तर की ८० प्रतिशत कमेटियां गठित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार हमारा लक्ष्य ३१ अगस्त तक कमेटियों के गठन के कार्य को पूरा करना था लेकिन हम ८० प्रतिशत पूरा करने में सफल रहे। हम एक सप्ताह के भीतर शेष २० फीसदी कार्य पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि केपीसीसी कैडर आधारित संगठन बनाने और उसे सशक्त करने के काम व्यस्त है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान कि सिद्दरामैया सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, पर आपत्ति जताते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि अमित शाह को सिद्दरामैया सरकार पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस देश के लोग जानते हैं कि भाजपा ने गुजरात से राज्यसभा चुनावों में किस तरह से हेरफेर किया था। उन्होंने कहा कि हम सिद्दरामैया सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा के नेताओं के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें केन्द्र सरकार के प्रदर्शन पर हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड को भलीभांति जानते हैं। द्यय्ज्द्मर्‍्यत्र·र्ैं ·र्ैंय्द्यह्लय्ह्र फ्ष्ठ ब्रुंश्च ृय्द्भ·र्ैंद्य च्णय्झ्ष्ठद्बय्द्यर्‍वेणुगोपाल ने कहा कि हालिया समय के दौरान कर्नाटक सरकार के कुछ मंत्रियों के यहां हुई आयकर छापेमारी से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोई मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम आयकर छापे का के लिए आई-टी विभाग को दोष नहीं दे रहे हैं लेकिन ऐसे छापे उचित आधार पर होने चाहिएं न कि राजनीतिक लाभ के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की सोच है कि कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों के ठिकानों पर इस प्रकार के आयकर छापेमारी से भाजपा को विधानसभा चुनाव में मदद होगी लेकिन वे जान लें उन्होंने चुनाव हारने की तैयारी कर ली है। द्नय्ज्झ्य् झ्द्य थ्रुप्श्नर्‍·र्ैंद्यह्लय् ·र्ैंय् ृय्द्यह्झ्भाजपा पर धुव्रीकरण का आरोप लगाते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि वे समाज के लोगों को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता रैलियों और विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से लोगों का ध्रुवीकरण करने के विशेषज्ञ हैं लेकिन कांग्रेस नेता उनसे डरते नहीं हैं। हम उनकी चुनौती को स्वीकारने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम अमित शाह के लगातार होने वाले कर्नाटक दौरे से किसी प्रकार से चिंतित नहीं हैं। शाह एक राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष हैं और उन्हें कर्नाटक दौरा करने का अधिकार है।

About The Author: Dakshin Bharat