अन्नाद्रमुक पार्टी में हैं मेरे ‘स्लीपर सेल’ : दिनाकरण

अन्नाद्रमुक पार्टी में हैं मेरे ‘स्लीपर सेल’ : दिनाकरण

चेन्नई। टीटीवी दिनाकरण ने बुधवार को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को विश्वासमत साबित करने का निर्देश देने से इंकार किए जाने के बाद कहा कि अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में उनके ’’स्लीपर सेल’’ हैं और समय आने पर वह इन स्लीपर सेलों को एक्टिवेट करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई विधायक ऐसे हैं जो एक-एक करके उनके समर्थन में आएंगे। उन्होंने कहा ’’हमने पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम को अपना पद छो़डने के लिए समय दे दिया है। हम सरकार को गिराना नहीं चाहते हैं।’’टीटीवी ने कहा कि पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम द्वारा अपने पद से हटने के बाद ही इस स्थिति में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की महापरिषद की बैठक सिर्फ पार्टी की महासचिव वीके शशिकला ही बुला सकती हैं और उनके (स्वामी और सेल्वम्) द्वारा १२ सितम्बर को महापरिषद की जो बैठक बुलाने का आह्वान किया गया है वह अवैध है। उन्होंने हाल ही मंें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई विधायकों और सांसदों की बैठक में काफी संख्या मंे विधायकों के नहीं पहुुंचने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम विधायकों की बैठक में ४५ से अधिक विधायकों के नहीं पहुंचने से डर गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक में बहुत सारे ऐसे विधायक हैं जो फिलहाल शांत बैठे हैं और मेरे अगले इशारे का इंतजार कर रहे हैं। धीरे-धीरे वे इस जहाज से कूदना शुरु कर देंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पार्टी के पदाधिकारियों में पार्टी की महासचिव वीके शशिकला के निर्देश से किए गए फेरबदल से भी उनके पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि पार्टी का नाम और चिन्ह किसी को भी आवंटित करने से पहले हमसे संपर्क किया जाए क्योंकि हमने भी उसकी दावेदारी की है। दिनाकरण ने कहा कि हम पार्टी की महासचिव वीके शशिकला को पार्टी से हटाने के लिए रची जा रही साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

About The Author: Dakshin Bharat