कमल हासन ने एक बार फिर से राजनेताओं पर ली चुटकी

कमल हासन ने एक बार फिर से राजनेताओं पर ली चुटकी

चेन्नई। राज्य के राजनेताओं पर अपने तंज जारी रखते हुए अभिनेता कमल हासन ने रविवार को बिग बॉस के तमिल संस्करण की मेजबानी करते हुए एक बार फिर से राजनेताओं पर चुटकी ली। अभिनेता ने कहा कि अपने क्रोध को संग्रहित करके रखें क्योंकि जल्द ही एक ऐसा समय आएगा जब इसे बाहर निकाल पाएंगे। उन्होंने यह बात उस समय कही जब दर्शकों द्वारा एक पूर्व प्रतिभागी के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि आप अपने गुस्से को इन छोटे मुद्दों पर जाहिर नहीं करें।उन्होंने कहा कि कई लोग जिन्हें गुंडा कानून के तहत जेल के अंदर होना चाहिए वह जेल से बाहर हैं और हम पर यह कानून थोपने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने यह बात राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार पर तंज कसते हुए कही। हाल ही में विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने वाले प्रदर्शनकारियों को गुंडा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। अभिनेता ने कहा कि यह मेरे लिए गाइड की तरह है और मैैं अपने गुस्से को अपने ईंधन के रुप में उपयोग कर रहा हूं।इसी क्रम में तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एस तिरुनावुक्कारसार ने सोमवार को अभिनेता कमल हासन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अभिनेता से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सितम्बर महीने के प्रथम सप्ताह में मेरी बेटी की शादी होने वाली है इसलिए मैं उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए आमंत्रित करने के लिए आया था ताकि वह उस दिन किसी और कार्यक्रम में व्यस्त न हो जाएं। ज्ञातव्य है कि एक सप्ताह पहले तिरुनावुक्कासार ने रजनीकांत से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए आमंत्रित किया था।

About The Author: Dakshin Bharat