गौरी लंकेश हत्याकांड जल्द सुलझा लेगी एसआईटी : रेड्डी

गौरी लंकेश हत्याकांड जल्द सुलझा लेगी एसआईटी : रेड्डी

मेंगलूरु। राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही मामले को सुलझा लेगी। एक दिवसीय दौरे पर मेंगलूरु पहुंचे रेड्डी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जांच दल को कुछ साक्ष्य मिले हैं और वे जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष-२०१५ में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई बुद्धिवादी प्रोफेसर एम. एम. कलबुर्गी की हत्या को भी जल्द हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एसआईटी बहुत जल्द गौरी के हत्यारों को पक़ड लेगी और कलबुर्गी मामले में भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। रेड्डी यहां ट्रैफिक पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करने और गृह विभाग के अन्य कार्यक्रमों मंे शामिल होने आए थे। इस बीच रेड्डी ने भाजपा के उन आरोपों को खारिज किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार भाजपा नेताओं के टेलीफोन टेप करा रही है। उन्होंने पटलवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार नहीं बल्कि केन्द्र सरकार जरुरत राज्य के कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों के टेलीफोन टेप करा रही है। उन्हांेने कहा कि देश की सत्ता में बैठे भाजपा के लोग जरुर विपक्षी नेताओं के फोन टेप कराने में संलिप्त हैं। उन्हांेने कहा कि मैंने इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के निराधार आरोपों पर कोई भरोसा नहीं करेगा कि राज्य सरकार फोन टेपिंग करा रही है। फ्य्झ्श्नख्रय्यद्भ·र्ैं त्रद्मय्प् झ्स्ख्रय् ·र्ैंद्यद्मष्ठ प्य्यह्र झ्द्य ब्ह्ख्र्‍ ·र्ैंय्द्यश्चप्य्ंश्चवरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रेड्डी ने निर्देश दिया कि हाल ही में जेल में हुई छापेमारी के दौरान मिले मोबाइल फोन और ड्रग्स मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के मामलों की पुनरावृति न हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जेल अधिकारी इस तरह की घटनाओं को खत्म करने के लिए सख्त कदम नहीं उठाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में विभिन्न धर्म के लोगों के बीच शत्रुता पैदा करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। यदि ऐसे तत्व समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करें तो पुलिस को उनके खिलाफ गुंडा एक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat