हैदराबाद। राजस्थानी जहां भी जाते हैं वहां अपने मिलनसार व्यक्तित्व से हर किसी को अपना बना लेते हैं। यह विचार राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यक्त किए। राजस्थानी समाज हैदराबाद द्वारा आयोजित प्रवासी स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रुप में उपस्थित गहलोत ने कहा कि राजस्थान के लोग जिस समय राजस्थान को छो़डकर व्यापार, नौकरी आदि के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में चले गए, अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर उन्होंने हर क्षेत्र में डंका बजाया और राजस्थान का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गौरवान्वित किया।गहलोत ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी बंधु अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि के विकास में हर संभव मदद करते हंै। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अकाल के दौरान जब भी प्रवासियों से सहयोग की अपील की जाती है तो वह दिल खोलकर दान करते हैं, जिससे सरकार का खजाना भर जाता है। उन्होंने इस तरह के स्नेह मिलन आयोजित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लोगों को एक दूसरे से जु़डने का अवसर मिलता है। इस मौके पर उन्होंने चेन्नई और बेंगलूरु के प्रवासी स्नेह मिलन का भी जिक्र किया। कार्यक्रम में उपस्थित तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन. उत्तमकुमार रेड्डी ने अशोक कुमार गहलोत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजस्थानी समाज द्वारा तेलंगाना में चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। राजस्थान के लोग अपनी संस्कृति विरासत का पालन ब़डी सहजता के साथ सभी जगह करते हैं। जब भी प्रदेश पर कोई आपदा आती है तो मारवा़डी उदार हृदय से सहायता में सबसे आगे रहते हैं। तेरास नेता एवं पूर्व विधायक प्रेमसिंह राठौ़ड ने कहा कि राजस्थान के लोग देश या दुनिया में किसी भी जगह रहते हुए अपनी जन्मभूमि का नाम रोशन करते हैं। मारवा़डी समाज का स्वभाव पानी के जैसे होता है। जिस प्रकार जहां ठहरता है उसी प्रकार आकार ग्रहण कर लेता है। राठौ़ड ने अशोक गहलोत के कार्यों की प्रशंसा की।पूर्व विधायक रामलाल देव़डा ने उपस्थितजन से आने वर्ष २०१८ में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में अशोेक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोग सरकार बदलने में अहम योगदान अदा करते हैं। पूर्व सांसद बदरीराम जाख़ड, पूर्व मंत्री लालचन्द कटारिया, पूर्व विधायक मदन प्रजापति, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस युवा अध्यक्ष अनिल यादव, सागरमल रायका, पुखराज पाराशर, सुनील परिहार, धर्मेन्द्र सिंह, महेन्द्र चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महेश बैंक के चेयरमैन रमेश बंग, नंदकिशोर व्यास ‘बिलाल’’, धर्माराम ढाका सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जाने जाते हैं राजस्थानी : गहलोत
मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जाने जाते हैं राजस्थानी : गहलोत