पुलिसकर्मी की अभद्रता का,वीडियो वायरल, रेड्डी ने लिया संज्ञान

पुलिसकर्मी की अभद्रता का,वीडियो वायरल, रेड्डी ने लिया संज्ञान

बेंगलूरु। एक यातायात पुलिसकर्मी द्वारा एक चालक को अपमानित करना महंगा प़ड गया क्योंकि चालक को अपमानित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिसकर्मी पर सीधे राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने संज्ञान लिया है। वीडियो कुछ दिनों पूर्व का है जिसमें एक यातायात पुलिसकर्मी शहर के केआर मार्केट में ओवर लोडिंग के कारण एक चालक से ११०० रुपए जुर्माना लेता है लेकिन जब चालक ने जुर्माना की रसीद मांगी तब पुलिसकर्मी उसे अभद्र भाषा में अपमानित करने लगता है। ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर पूरे एपिसोड को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया ताकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। इस वीडियो ने अब गृह मंत्री आर. रामलिंगा रेड्डी का ध्यान प्रेरित किया है। रविवार को उन्होंने सिटी पुलिस कमिश्नर और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात से मुलाकात की और जांच के निर्देश दिए और वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रेड्डी ने हाल ही में पुलिस के साथ एक बैठक के दौरान पुलिस को नागरिक हितैषी बर्ताव करने का सुझाव दिया था और चेतावनी देते हुए कहा था कि वे पुलिस के अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट व्यवहार और सामान्य जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियांे के कारण पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। इसी क्रम में पुलिसकर्मी की अभद्रता का वीडियो वायल हुआ है जिसके बाद रेड्डी के निर्देश के आधार पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) आर. हितेंद्र ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। परप्पन अग्रहारा केन्द्रीय जेल में शनिवार शाम एक औचक निरीक्षण के बाद जेल परिसर में कैदियों के शौचालय से चार सिम कार्ड और मामूली मात्रा में गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध सामग्री की कोई ब़डी खेप नहीं मिली लेकिन चार सिम कार्ड बरामद हुए है। हालांकि अतिसुरक्षा वाले कारागार से गांजा भी बरामद हुआ है जिसकी मात्रा काफी कम है। डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) एमबी बोरलिंगैया के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी के दौरान जब्त सिम कार्डों को स्थानीय थानों को सौंप दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat