चेन्नई। सुपरस्टार कमल हासन ने कहा है कि अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो वह उनके साथ हाथ मिलाएंगे। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि वह ह़डब़डी में राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। चेन्नई में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ’’ऐसे सवाल किए जा रहे हैं कि क्या मैं राजनीति में रजनीकांत के साथ हाथ मिलाऊंगा? अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो मैं उनके साथ हाथ मिलाऊंगा।’’ कमल ने इससे पहले शुक्रवार सुबह एक ट्वीट कर विधायकों को आ़डों हाथों लेते हुए कहा था कि उन्हें भी काम नहीं तो वेतन नहीं प्रणाली के तहत लाया जाना चाहिए। अभिनेता की यह टिप्पणी मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों की ह़डताल को लेकर दी गई चेतावनी के बीच आई थी। कमल हासन ने कहा कि यद्यपि वह और रजनीकांत फिल्म उद्योग में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन कई मुद्दों पर वह रजनीकांत के विचार से सहमत होते हैं। उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले रजनीकांत ने शहर में अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात के दौरान यह संकेत दिया था कि वह राजनीति में आ सकते हैं। हालांकि इसके बाद से अभी तक रजनीकांत ने राजनीति में अपने आगमन को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। बीच-बीच में उनके प्रशंसकों की ओर से यह कहा जाता है कि राजनीकांत राजनीति में आने पर विचार कर रहे हैं।
राजनीति में रजनीकांत से हाथ मिलाऊंगा : कमल हासन
राजनीति में रजनीकांत से हाथ मिलाऊंगा : कमल हासन