बेंगलूरु। डीएसपी गणपति आत्महत्या मामले में भाजपा ने राज्य के बेंगलूरु विकास मंत्री के जे जॉर्ज का इस्तीफा मांगते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। पुलिस उपाधीक्षक की कथित आत्महत्या के मामले में उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है, उपाधीक्षक ने मंत्री और कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर उत्पी़डन का आरोप लगाया था। गणपति की पिछले साल सात जुलाई को कोडगु जिले के मडिकेरी के एक निजी लॉज में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा के नेतृत्व में ब़डी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और वे जॉर्ज के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। नेताओं का कहना था कि जॉर्ज के पद पर बने रहने से जांच प्रभावित हो सकती है। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि मंत्री जॉर्ज इस्तीफा नहीं देते हैं ताकि सीबीआई जांच में कोई मुश्किल ना आए। येड्डीयुरप्पा के अतिरिक्त वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे, बी श्रीरामुलु, विधान सभा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता क्रमशः जगदीश शेट्टर एवं केएस ईश्वरप्पा, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर. अशोक सहित कई नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।उच्चतम न्यायालय ने पांच सितंबर को कर्नाटक पुलिस के उपाधीक्षक एम के गणपति की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य हैं, जिन्हें पारदर्शी तरीके से सुलझाने की जरूरत है। आत्महत्या के एक दिन पहले गणपति ने एक निजी चैनल को एक बयान दिया था कि मंत्री जॉर्ज और अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका गंभीर उत्पी़डन किया और यदि वह आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय करते हैं तो इसके लिए यह लोग जिम्मेदार होंगे। अगले दिन वह लॉज के कमरे में लटके हुए पाए गए थे। भाजपा के दबाव में जॉर्ज ने सीआईडी द्वारा निष्पक्ष जांच का रास्ता सा़फ करने के लिए गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। सीआईडी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में जॉर्ज को क्लीन चिट दे दी थी और बाद में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने उन्हें पुनः कैबिनेट में शामिल कर लिया लिया था। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को इस मामले में तीन महीने के भीतर स्थिति रिपोर्ट दायर करने का भी निर्देश दिया है।ज्य्द्ब फ्ष्ठ ब्रुंश्च झ्द्यष्ठप्रय्य्द्मर्वहीं भाजपा के प्रदर्शन के कारण एक बार फिर शहर के सीबीडी (सेन्ट्रल बिजनेस डि्ट्रिरक्ट) क्षेत्र की कई प्रमुख स़डकों पर जाम लग गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर यातायात को रोकना प़डा और यातायात पुलिस को यातायात को सुचारु रखने के लिए काफी मशक्कत करनी प़डी।
जार्ज के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
जार्ज के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन