बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अंततः अपने ‘लुंगी’’ पहनने के रहस्य का खुलासा किया। शुक्रवार को वाणी विलास अस्पताल में उच्च जोखिम गर्भावस्था केंद्र का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, इससे पहले मैं पैंट पहनता था लेकिन धीरे-धीरे मेरी त्वचा में सूखापन विकसित होने लगा। उपचार के बाद भी इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका तब वर्ष-१९९३ में मेरे एक निकट सहयोगी ने मुझे लुंगी पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आबादी बढ रही है उसी प्रकार से बीमारियां भी बढ रही हैंै लेकिन अगर हमें समय पर इलाज मुहैया हो जाए तो गंभीर बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। उन्हांेने कहा कि हमारी सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना चाहती है। अस्पताल में नए उद्घाटित केन्द्र के बाबत सिद्दरामैया ने कहा कि यहां पिछले दस वर्षों से नेफ्रो-यूरोलॉजी केन्द्र काम कर रहा है। गरीबों को इस नए केंद्र से और ज्यादा लाभ होगा। इस अवसर पर राज्य मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल भी उपस्थित थे।
सिद्दरामैया ने किया लुंगी पहनने के रहस्य का खुलासा
सिद्दरामैया ने किया लुंगी पहनने के रहस्य का खुलासा