परप्पना अग्रहारा सेन्ट्रल जेल में जल्द लगेंगे 4जी जेमर

परप्पना अग्रहारा सेन्ट्रल जेल में जल्द लगेंगे 4जी जेमर

बेंगलूरु। परप्पना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में जल्द ही ४जी मोबाइल जेमर्स लगाए जाएंगे ताकि किसी प्रकार के मोबाइल फोन का अवैध इस्तेमाल जेल परिसर के भीतर न हो सके। राज्य के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने मंगलवार को जेल का दौरा करने के बाद कहा कि जेल में मौजूदा समय में २जी जेमर लगे हैं जिस कारण जेल के भीतर से ४जी मोबाइल ऑपरेटिंग संभव है। इसलिए जल्द ही ४जी जेमर लगाए जाएंगे। गृह मंत्रालय का जिम्मा संभालने के बाद पहली बार केन्द्रीय कारागार का दौरा करने पहुंचे रेड्डी ने जेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पिछले महीने ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि परप्पना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में जेलकर्मियों की मिलीभगत से अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं। बाद में वायरल हुए कुछ वीडियो फुटेज में यह आशंका व्यक्त की गई कि भ्रष्टाचार मामलों मंे दोषी करार दी गई अन्नाद्रमुक नेता शशिकला बिना अनुमति के अवैध रूप से जेल से बाहर गई थी। विवादों में घिरे जेल परिसर का दौर करने पहुंचे रेड्डी ने परिसर का निरीक्षण किया और कैदियों के साथ बातचीत की। उन्होंने वरिष्ठ जेल अधिकारियों के साथ भी चर्चा की और जेल में हालत में सुधार के लिए उपाय सुझाए। रेड्डी ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से जेल के भीतर सभी बैरकों का निरीक्षण किया और कई कैदियों से बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी को जेल में विशेष सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। रेड्डी ने कहा कि कुछ कैदियों ने जल्दी रिहाई के बारे में अपनी पी़डा को साझा किया और उन्होंने उन्हें इस मुद्दे पर गौर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से जेल परिसर का निरीक्षण करने के लिए निषिद्ध हो जाएं और मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को सुनिश्चित करें।

About The Author: Dakshin Bharat