तमिलनाडु सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्यों डर रहे स्टालिन ? : भाजपा

तमिलनाडु सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्यों डर रहे स्टालिन ? : भाजपा

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को यहां कहा कि द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन राज्यपाल पर दबाब बनाने के बजाय के. पलानीस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से डर क्यों रहे हैं? भाजपा के वरिष्ठ नेता एच राजा ने ट्वीट किया, राज्यपाल पर दबाव बनाने या खोखली धमकियां देने के बजाय स्टालिन अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। उन्होंने उसी ट्वीट में कहा, वह इससे क्यों डरते हैं? भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की यह टिप्प्णी स्टालिन के अगुवाई वाले विपक्ष के राजभवन जाने एक दिन बाद आई है। स्टालिन ने राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वह राज्य सरकार को एक हफ्ते में बहुमत साबित करने का निर्देश दें। उन्होंने यह मांग पिछले महीने मुख्यमंत्री के खिलाफ अन्नाद्रमुक के १९ विधायकों के विद्रोह के मद्देनजर की है।

About The Author: Dakshin Bharat