सिद्दरामैया ने अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

सिद्दरामैया ने अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द गौरी की हत्या में शामिल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरी की बहन इंदिरा और कविता से मुलाकात के बाद सिद्दरामैया ने यह आश्वासन दिया। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि मैंने गौरी के परिवार के सदस्यों से कहा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। गौरी लंकेश को जरुर न्याय मिलेगा और मैंने उन्हंे कहा है कि दोषियों को पक़डने के लिए हम अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने उनसे बात की है और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अपराधियों को जल्दी से पक़डा जाए। उन्होंने कहा कि हमने आईजी बीके सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जिसने अपनी जांच शुरु कर दी है।

About The Author: Dakshin Bharat