अपराध नियंत्रण के लिए असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरते पुलिस : रेड्डी

अपराध नियंत्रण के लिए असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरते पुलिस : रेड्डी

बेंगलूरू। राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने पुलिस अधिकारियों से उन असामाजिक तत्वों से सख्ती निपटने का आह्वान किया है जो राज्य की शांति को भंग करने में शामिल हैं। रेड्डी ने कहा कि ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएं और अगर चेतावनी के बावजूद वे खुद को सुधार पाने में विफल रहें तो उन्हें राज्य से बाहर भेजने के लिए कदम उठाएं। यहां शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए रेड्डी ने कहा, उन क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए जहां अधिक संख्या में विदेशी नागरिक रहते हैं। कई विदेशी नागरिक ऐसे हैं जो व्यापार और पढाई के लिए यहां आते हैं और वीजा की अवधि की समाप्ति के बाद भी यहीं रह रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। जल्द से जल्द उन्हें देश से भेजने के लिए कदम उठाए जाने चाहिएं। रेड्डी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुख्यात असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने के अतिरिक्त मानदंडों के अनुसार शराब की दुकानें खोलने और बंद करने पर ध्यान दिया जाए। साथ ही वीडियो गेम की आ़ड में अवैध जुआ गतिविधियों को भी रोका जाए। पुलिस अधिकारियों के लिए ३० सूत्री कार्यक्रम पेश करते हुए रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि शहर में रिहायशी इलाकों में चलने वाले वैसे पेइंग गेस्ट (पीजी) पर सख्त कार्रवाई की जाए जो अवैध गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं या जिनके कारण प़डोसियों की शांति भंग हो रही है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि पुलिस अधिकारी रात में गश्त बढाएं। स्थानीय स्तर पर पुलिस और नागरिकों की बैठक की जाए ताकि अपराध पर रोकथाम लगे। उन्होंने खुफिया शाखा को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कार्रवाई तेज की जाए तथा शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं और ल़डकियों की सुरक्षा करने के लिए पुलिस को ल़डकियों के स्कूल और कॉलेजों के सामने निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है ताकि छे़डखानी और उत्पी़डन की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।

About The Author: Dakshin Bharat