मदुरै। राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम् के समर्थकों के बीच और टीटीवी दिनाकरण के समर्थकों के बीच तनाव बढता ही जा रहा है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को मदुरै हवाई अड्डे पर देखने को मिली। शुक्रवार को मदुरै हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और दिनाकरण के समर्थक आपस में भि़ड गए। उप मुख्यमंत्री और टीटीवी दिनाकरण के समर्थकों के बीच हुई इस झ़डप में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम मदुरै के निकट किसी स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मदुरै हवाईअड्डे पर पहुंचे थे। पन्नीरसेल्वम के साथ उस समय मंत्री सेल्लुर के राजू भी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए उनके समर्थक काफी संख्या में मदुरै हवाईअड्डे पर पहले से मौजूद थे। इसी क्रम में वहां टीटीवी दिनाकरण का इंतजार कर रहे उनके कुछ समर्थकों ने पन्नीरसेल्वम और कभी दिनाकरण के करीबी रहे सेल्लूर के राजू को देखा और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिससे उपमुख्यमंत्री के समर्थक नारे का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए और उनके बीच हाथापाई होने लगी।सूत्रों के अनुसार दिनाकरण समर्थकों ने जेल में बंद पार्टी की महासचिव वीके शशिकला के समर्थन में भी नारे लगाए। दोनों गुटों के बीच विवाद बढने के बाद और कुछ लोगों के घायल होने के बाद हवाईअड्डे पर कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने से रोकने के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आपस में ल़ड रहे दोनों नेताओं के समर्थकों पर लाठी चार्ज करना प़डा। दोनों गुटों के समर्थकों के इस हंगामे के कारण एयरपोर्ट पर मौजूद आम यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी प़डी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिनाकरण ने अपने समर्थक विधायकों और सांसदों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें मुख्यमंत्री को विधानसभा में विश्वासमत साबित करने का आदेश देने का अनुरोध किया था। इसी क्रम में दिनाकरण का समर्थन कर रहे विधायक जक्कैयन पलानीस्वामी ध़डे में शामिल हो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि अपने एक विधायक के पाला बदलने के कारण दिनाकरण गुट के कार्यकर्ता नाराज थे। कथित तौर पन्नीरसेल्वम को देखने के बाद दिनाकरण समर्थकों ने इसी मुद्दे पर उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु की।
आपस में भिड़े पन्नीरसेल्वम और दिनाकरण के समर्थक
आपस में भिड़े पन्नीरसेल्वम और दिनाकरण के समर्थक