बेंगलूरु। कर्नाटक के जेल अधिकारी जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला की पैरोल पर रिहा करने की याचिका पर विचार कर रहे हैं। शशिकला ने अपने बीमार पति से मिलने के लिए पैरोल पर १५ दिन के लिए रिहा करने की मांग की है। उनके पति चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनका यकृत प्रतिरोपण किया जाना है। पाराप्पना अगराहारा जेल के अधीक्षक पीएस रमेश ने कहा, सोमवार को हमें शशिकला से एक याचिका मिली जिसमें उन्हें १५ दिन के पैरोल पर रिहा करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि उनके पति बीमार हैं और चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। हमारा विधि प्रकोष्ठ याचिका पर विचार कर रहा है। शशिकला (६०) के पति एम नटराजन (७४) किडनी और यकृत के काम करना बंद करने के बाद पिछले महीने से एक कॉर्पोरेट अस्पताल के यकृत सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।
शशिकला की पैरोल याचिका विचाराधीन
शशिकला की पैरोल याचिका विचाराधीन