भाजपा ने आंजनैया पर लगाया लोगों की भावनाओं को आहत और अपमानित करने का आरोप

भाजपा ने आंजनैया पर लगाया लोगों की भावनाओं को आहत और अपमानित करने का आरोप

बेंगलूरु। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने रविवार को राज्य के समाज कल्याण मंत्री एच. आंजनैया के उस बयान की क़डी निंदा की जिसमें उन्होंने विधानसौधा में आयुध पूजा करने पर सवाल उठाए थे। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि आंजनैया का यह बयान लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री के पास कुछ मुद्दों पर व्यक्तिगत राय और विचार हो सकते हैं लेकिन एक मंत्री होने के नाते उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे लोगों की भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाएं जो अपने धार्मिक विधानों को बेहद सम्मान देते हैं। रविवार को देवनहल्ली में भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए येड्डीयुरप्पा ने कहा कि आंजनैया, जो नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है। दरअसल आंजनैया ने अपने एक बयान में विधानसौधा परिसर में आयुध पूजा मनाने के खिलाफ टिप्पणी की थी। येड्डीयुरप्पा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से पूछना चाहूंगा कि क्या लोगों की भावनाआंे को आहत और उन्हें अपमानित करने वाले मंत्री (आंजनैया) को वे अपने मंत्रिमंडल में रखना उचित और सही मानेंगे? येड्डीयुरप्पा ने सवाल किया कि क्या आंजनैया मानते हैं कि राज्य सचिवालय में आज तक जितने लोग आयुध पूजा करते आए हैं वे सब गलत थे? उन्होंने कहा कि आंजनैया का यह गैरजरुरी और जन विरोधी बयान उनके अहंकार को दर्शाता है। ृय्द्यॅफ्ॅफ् ·र्ैंह् ्यद्मप्रय्य्द्मय् द्धद्मय् द्यब्र्‍ ब्स् फ्द्य·र्ैंय्द्यहिन्दू जागरण वेदिके के वरिष्ठ सदस्य जगदीश कारंत की गिरफ्तारी के सवाल पर येड्डीयुरप्पा ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल हो चुकी मुख्यमंत्री सिद्दरामैयानीत कांग्रेस सरकार गैरजरुरी मुद्दों पर कायरता पूर्वक आरएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का कृत्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार संघ को निशाना बनाकर राज्य में माहौल बिगा़डने में लगी है। सरकार के इस कदम से कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्य की जनता में भारी असंतोष पैदा किया है। द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् ्यद्बयर्‍ द्नय्द्यर्‍ ज्र्‍त्रसिद्दरामैया का दावा कि वर्ष-२०१८ में वे दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे और मैसूरु दशहरा के दौरान नंदी ध्वज पूजन करेंगे पर येड्डीयुरप्पा ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को हराना तय कर लिया है और भारी बहुमत के साथ भाजपा को दोबारा राज्य में वापसी कराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगांे से सद्भावना और विश्वास अर्जित किया है। हमारे पास भगवान का आशीर्वाद है। इसलिए यह निश्चित है कि हम सत्ता में आएंगे और अगले वर्ष बृहद स्तर पर दशहरा महोत्सव का आयोजन कर दशहरा पूजन करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat