चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के वरिष्ठ नेता आर राज्य मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने अभिनेता कमल हासन की उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए निंदा की और कहा कि राजनीति कोई फिल्म नहीं है। राज्य के मत्स्य मंत्री ने नाटककार शिवाजी गणेशन का उदाहरण दिया जिनके ब़डी संख्या में प्रशंसक थे। मंत्री ने कहा कि गणेशन राजनीति में कोई छाप नहीं छो़ड पाए। उन्होंने दावा किया, कमल सोचते हैं कि राजनीति एक फिल्म है जो सौ दिन चलती है। क्या मुख्यमंत्री का पद किसी तरह का खिलौना है जिसे बाजार से खरीदा जा सकता है? जयकुमार ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब अभिनेता ने कथित रूप से टिप्पणियां की हैं कि अगर अगले सौ दिन में चुनाव हुए तो वे चुनाव ल़ड सकते हैं। यहां तक कि उन्होंने राज्य के नेतृत्व के लिए तैयारी करने की ओर भी इशारा किया।जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, शिवाजी गणेशन ने एक राजनीतिक दल शुरू किया लेकिन वह विधायक भी नहीं बन पाए। भी़ड कोई मानक नहीं हो सकती। ये भी़ड मतों में तब्दील होनी चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर सत्तारूढ अन्नाद्रमुक के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए हासन पर निशाना साधा और कहा, आप जनता के बीच होने चाहिए, सिर्फ ट्विटर पर नहीं।
जयकुमार ने कमल हासन को उनके बयानों पर घेरा
जयकुमार ने कमल हासन को उनके बयानों पर घेरा