जयललिता की मौत की जांच जल्द होगी शुरु : जयकुमार

जयललिता की मौत की जांच जल्द होगी शुरु : जयकुमार

चेन्नई। राज्य के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी और जांच आयोग का नेतृत्व करने वाले न्यायाधीश को शीघ्र ही नामित किया जाएगा। सोमवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जयललिता की मौत में जिसका भी हाथ था, उसे सजा दी जाएगी। दिनाकरण द्वारा पार्टी के सामान्य निकाय की बैठक बुलाने की मांग करने पर उन्होंने कहा कि दिनाकरण पार्टी के सामान्य निकाय की बैठक बुलाने की मांग नहीं कर सकते क्योंकि अब वह पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं।जयकुमार ने कहा कि जयललिता की मौत की जांच अब सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उनकी मौत से जु़डे तथ्यों को छुपाने की कोशिश की गई है उससे राज्य के लोगों में भी उनकी मौत को लेकर कई संशय हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता एक लोकप्रिय नेता थीं और यही कारण है कि उनके निधन को राज्य की जनता आसानी से भुला नहीं पा रही है। उनकी मौत के समय और अभी परिस्थितियां अलग-अलग हैं। मौजूदा समय में राज्य सरकार इस बात में सक्षम है कि इसकी जांच गहराई से करवा सके। अभिनेता कमल हासन द्वारा सरकार पर डेंगू को नियंत्रित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाए जाने पर जयकुमार ने कहा कि राज्य में इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने अभिनेता कमल हासन पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ट्विटर पर सक्रिय होकर मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। जयकुमार ने कहा कि अभिनेता ट्विटर पर सरकार विरोधी बातें ट्विट कर यह सपना देख रहे हैं कि वह राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे जोकि संभव नहीं है। उन्होंने विभिन्न पार्टियों के नेताओंं और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने के लिए भी कमल हासन को निशाने पर लिया और कहा कि कमल हासन खुद ही यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि वह शुरुआत कैसे करें इसलिए वह इतने सारे नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat