चेन्नई। अभिनेता कमल हासन ने हाल ही में यह कहा था कि वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि कमल हासन इसके लिए काफी जल्दबाजी में हैंै और इसलिए वह देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने हाल के दिनों में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। अब इस प्रकार की खबरें सामने आ रही हैंै कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। अभिनेता के करीबी सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी के साथ उनकी बैठक नवरात्रि के बाद होने की संभावना है।अभिनेता के करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह भी कहा जा रहा है कि जहां केरल के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कमल हासन खुद गए थे वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को उन्होंने बातचीत के लिए नहीं बुलाया था और केजरीवाल अपनी मर्जी से उनसे मिलने आए थे। कमल हासन के इन कदमों ने राज्य की जनता के साथ ही राजनीतिज्ञों को भी भ्रमित कर दिया है क्योंकि वह अपनी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर कुछ भी स्पष्ट संकेत नहीं दे रहे हैं। विभिन्न पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद उनके लिए नरम रवैया रखने वाली पार्टियां भी यह नहीं समझ पा रही हैं कि उन्हें फिलहाल कमल हासन के प्रति अपने समर्थन को सार्वजनिक करना चाहिए या नहीं?राज्य की लगभग सभी पार्टियां इस बात को लेकर उनसे नाराज हैं कि इतनी सारी पार्टियों के नेताओं के साथ मिलकर वह अपनी राजनीतिक संभावनाओं को खुद ही खराब कर रहे हैं। कमल हासन राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) दोनों की आलोचना करते हैं। लेकिन द्रमुक के कार्यक्रम में नजर भी आते हैं और अन्नाद्रमुक के पलानीस्वामी खेमे द्वारा शशिकला को पार्टी से बाहर निकालने की कार्रवाई को ठोस कदम भी बताते हैं। उनके इस व्यवहार के कारण उनका समर्थन करने वाले प्रशंसक भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनका अगला कदम क्या होगा?कमल हासन यह दावा कर रहे हैं कि वह राज्य की राजनीति से अपना राजनीतिक आगाज करेंगे लेकिन वह देश के विभिन्न राजनेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं कि यदि रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो वह उनके साथ आएंगे। अब उनके प्रशंसकों में इस बात को लेकर भी संशय है कि क्या कमल रजनीकांत के साथ मिलकर पार्टी बनाएंगे या वह रजनीकांत के खिलाफ राजनीति में उतरने की तैयारी है? कमल हासन से संबंधित यह कुछ ऐसे सवाल है जो राज्य की जनता भी जानना चाहती है और राज्य की राजनीतिक पार्टियां भी लेकिन किसी को भी कुछ ठोस संकेत नहीं मिल रहे हैं।
ममता बनर्जी के साथ मिलने की योजना बना रहे हैं कमल हासन
ममता बनर्जी के साथ मिलने की योजना बना रहे हैं कमल हासन