चेन्नई। केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने रविवार को कहा कि यात्रियों की ब़ढती संख्या से निपटने के लिए चेन्नई हवाईअड्डे को एक आधुनिक समानांतर रनवे की जरूरत है और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को भागीदारी करनी होगी । नागर विमानन मंत्री ने कहा कि ब़ढती यात्रियों की संख्या से निपटने के खातिर हवाई अड्डे पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों को जो़डने के लिए एक योजना है। राजू ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह जरूरी है , क्रॉस रनवे (हवाईअड्डे) पुराना है, इसलिए इसकी सीमित क्षमता है …यह मुंबई जैसे आधुनिक समानांतर रनवे वाले हवाईअड्डे की तरह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘आखिरकार, अगर चेन्नई को विमानन क्षेत्र में प्रगति करनी है तो उसे एक नए आधुनिक समानांतर रनवे हवाई अड्डे की जरूरत होगी।’’ यह उल्लेख करते हुए कि विमानन भारत सरकार का विषय है और जमीन राज्य सरकार का विषय है, राजू ने कहा , भारत सरकार और राज्य सरकार को (शहर के हवाई अड्डा विस्तार के लिए) भागीदारी करनी है।
चेन्नई हवाई अड्डा के विस्तार के लिए तमिलनाडु सरकार, केंद्र को भागीदारी करनी चाहिए : मंत्री
चेन्नई हवाई अड्डा के विस्तार के लिए तमिलनाडु सरकार, केंद्र को भागीदारी करनी चाहिए : मंत्री