वारंगल । कृषि और शहरी विकास मंत्री केटी रामा राव इन दिनों ग्रेटर वारंगल नगर निगम के अधिकारियों से काफी नाराज बताए जा रहे हैंै। वह राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाएं बनाने और उनके प्रस्ताव तैयार करने के काम में हो रही देरी से खफा हैं्। इनके लिए मंत्रालय को विशेष फंड उपलब्ध करवाए गए हैं्। इसके मद्देनजर मंत्री ने हैदराबाद में २४ अक्टूबर को विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की है। यहां अधिकारियों से हुई बातचीत में रामा राव ने कहा कि राज्य सरकार ने वित्त वर्ष २०१५-१७ के विकास कार्यों की खातिर ३०० करो़ड रुपए की राशि जारी कर दी है। छह महीने में प्रशासन ने २८३ करो़ड रुपए के कार्य प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे हैं,जिनके लिए जरूरी राशि उपलब्ध करवा दी गई है लेकिन उनमें से कोई भी काम अब तक शुरू नहीं किया जा सका है।
विकास कार्यों में कोताही से नाराज हुए मंत्री
विकास कार्यों में कोताही से नाराज हुए मंत्री