हैदराबाद। राज्य विधानसभा के शीत सत्र की बैठकें २३ या २५ अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेशखर राव जल्दी ही सत्र शुरू करने की तिथि के बारे में निर्णय लेंगे। सूत्रों ने बताया कि आगामी सत्र चार या पांच दिनों का होगा।उम्मीद जताई जा रही है कि शीतसत्र के दौरान सत्तासीन पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर तीखी झ़डप और बहस हो सकती है। इस सत्र में राज्य सरकार आठ विधेयकों को सदन के पटल पर रखना चाहती है, जबकि कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने हाल में अपनी एक बैठक में शासन-प्रशासन से जु़डे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रखी है। राज्य की जनता की कथित समस्याओं की सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने का आरोप भी सत्र के दौरान लगाया जा सकता है।
विस के शीतसत्र का कार्यक्रम जल्द तय करेंगे मुख्यमंत्री
विस के शीतसत्र का कार्यक्रम जल्द तय करेंगे मुख्यमंत्री