सड़कों के गड्ढों पर ओछी राजनीति कर रही भाजपा : रेड्डी

सड़कों के गड्ढों पर ओछी राजनीति कर रही भाजपा : रेड्डी

बंेगलूरु। गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे शहर में गड्ढे की समस्याओं पर ओछी राजनीति कर रहे हैं। संवाददादाओं से बात करते हुए रेड्डी ने कहा कि इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण शहर की स़डकों पर हजारों गड्ढे और दरार उभर आईं हैं जिन्हें भरने के लिए बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) युद्धस्तर पर लगी है लेकिन बीबीएमपी को इसमें समर्थन करने के बजाय भाजपा नेता गड्ढों पर राजनीति कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि बेंगलूरु में इस वर्ष १४ अगस्त के बाद से उम्मीद से कहीं ज्यादा बारिश हुई है जिस कारण भारी बारिश के दौरान बीबीएमपी के अभियंता और ठेकेदार शहर की स़डकों के गड्ढों को नहीं भर पाए हैं। रेड्डी ने कहा कि १३ अक्टूबर तक के आंक़डों में पिछले ५८ दिनों के दौरान बेंगलूरु में ४६ दिन मूसलाधार बारिश हुई है जो एक रिकॉर्ड है। इसी कारण स़डक के गड्ढों को भरने के लिए हमारे पास काफी मुश्किल से समय मिल पा रहा है। साथ ही जो गड्ढे भरे जा रहे हैं, वे दोबारा मूसलाधार बारिश होने के कारण टिक नहीं पा रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद वर्ष-२०१३ से २०१७ के बीच बेंगलूरु की स़डकों के विकास के लिए राज्य सरकार ने ३७५० करो़ड रुपए जारी किए जिनमें से १७५० करो़ड रुपए का काम पूरा हो चुका है। २००० करो़ड रुपए का शेष काम इस वर्ष हो रही भारी बारिश के कारण रुका प़डा है। स़डकों के गड्ढों को लेकर प्रदर्शन करने के भाजपा नेताओं के निर्णय पर निराशा जताते हुए रेड्डी ने कहा कि भाजपा नेता अपनी असफलताओं को भूल गए हैं कि उन्होंने बेंगलूरु को किस हाल में पहुुंचा दिया था। भाजपा के शासनकाल में बेंगलूरु में सफाई कार्य तक प्रभावित हुआ था। कई सप्ताह तक शहर मंे जगह जगह कू़डे-कचरे का अंबार लगा रहता था और लोगों का बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया था। रेड्डी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के शासन की उपलब्धि थी कि उन्होंने गार्डन सिटी वाले बेंगलूरु को गार्बेज सिटी में तब्दील कर दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि बीएस येड्डीयुरप्पा और आर. अशोक जैसे नेता गड्ढों के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे जबकि बेंगलूरु को गार्बेज सिटी बनाने के दौरान येड्डीयुरप्पा मुख्यमंत्री और अशोक उप मुख्यमंत्री थे। उन्हें बेहतर तरीके से मालूम होना चाहिए कि स़डकें क्यों और किस कारण से गड्ढों से भरी हैं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के इस प्रदर्शन की निंदा करता हूं जो प्राकृतिक कारणों से बन आए गड्ढों पर राजनीति कर लोगों का भ्रमित कर रहे हैं।बृहद बंेगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) ने बारिश के कारण जर्जर हो चुकी शहर की कई स़डकों के मरम्मत कार्य शुक्रवार को भी जारी रखा।

About The Author: Dakshin Bharat