सभी जिला और तालुक मुख्यालयों में 1 जनवरी से इंदिरा कैंटीन

सभी जिला और तालुक मुख्यालयों में 1 जनवरी से इंदिरा कैंटीन

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया नीत राज्य की कांग्रेस सरकार रियायती दर पर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना ‘इंदिरा कैंटीन’’ का विस्तार राज्य के तालुक एवं जिला मुख्यालयों में करेगी। बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर सहमति बनी जिसके तहत राज्य में २४६ इंदिरा कैंटीनों की शुरुआत की जाएगी। मंत्रिमंडल बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य के विधि एवं संसदीय मंत्री टीबी जयचन्द्रा ने कहा कि राज्य के सभी तालुक एवं जिला मुख्यालयों में १ जनवरी २०१८ से इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की जाएगी। बेंगलूरु में संचालित इंदिरा कैंटीन की तर्ज पर ही इनकी शुरुआत की जाएगी जहां लोगों को पांच रुपए में नाश्ता और दस रुपए में दोपहर एवं रात का भोजन मिलेगा। मंत्रिमंडल ने २४६ इंदिरा कैंटीनों की स्थापना और उपकरणों की खरीद के लिए १८५ करो़ड रुपए जारी करने को स्वीकृत किया। इन कैंटीनों की स्थापना १७१ भिन्न जगहों पर होगी और राज्य सरकार इन कैंटीनों के संचालन पर हर महीने ९ करो़ड रुपए खर्च करेगी। जयचन्द्रा ने कहा कि पूर्व घोषित मुख्यमंत्री अनिल भाग्या योजना को भी मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है। ११३७ करो़ड रुपए की लागत से शुरु होने वाली इस योजना के तहत राज्य के लोगों को एलपीजी सिलेंडर के साथ दो चूल्हों वाला स्टोव और रेगुलेटर मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से करीब २८ लाख लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है और सरकार का लक्ष्य है कि १० लाख को मार्च-२०१८ तक लाभ पहुंचाया जाए। इसके तहत प्रत्येक लाभुक पर राज्य सरकार ४०४० रुपए खर्च करेगी जो केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अनुरूप है। ्यप्थ्य्द्मफ्द्नय् ·र्ैंय् प्रय्र्‍त्र·र्ैंय्यर्‍द्म फ्ख़य् द्धष्ठयख्य्प्र्‍ द्बष्ठ्र र्ींु द्मप्द्धद्य फ्ष्ठकर्नाटक विधानमंडल का १० दिवसीय शीतकालीन सत्र १३ नवम्बर से बेलगावी स्थित सुवर्ण विधानसौधा में होगा। जयचन्द्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दस दिवसीय सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है और राज्य की दूसरी राजधानी के रूप मान्य बेलगावी में सत्र आयोजित होगा। ख्रह् ्यख्रप्फ्र्‍द्भ ्यप्प्रय्ष्ठप्त फ्ैंद्भरु€त्र फ्ख़य् ुू फ्ष्ठबेंगलूरु स्थित विधान सौधा के ६० वर्ष पूर्ण होने पर दोनों सदनों का संयुक्त सत्र २५ और २६ अक्टूबर को आयोजित होगा। जयचन्द्रा ने कहा कि संयुक्त सत्र को २५ अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे जो राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार कर्नाटक दौरे पर आ रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat