चेन्नई। द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों का जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे के स्वामित्व वाली कंपनी की आय में १६००० गुणा बढोत्तरी हुई है।यहां पार्टी मुख्यालय में द्रमुक के विधायकों के साथ एक बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब किसी विपक्षी पार्टी के किसी नेता पर आरोप लगते हैं तो उसके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के रुप में तत्काल कार्रवाई की जाती है। अब भाजपा के नेता के बेटे के खिलाफ ही आरोप लगे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री को स्वयं सामने आकर इन आरोपों का जवाब देना चाहिए। क्या वह ऐसा करेंगे?स्टालिन ने राज्य में डेंगू के बढते मामलों के लिए एक बार फिर से राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंेने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डेंगू को नियंत्रित करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। स्टालिन ने राज्य सरकार पर डेंगू को नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भाष्कर अपने ऊपर आयकर विभाग द्वारा दर्ज किए गए मामले से निकलने में जुटे हुए थे और इसलिए उन्होंने राज्य में डेंगू को फैलने से रोकने के लिए सही समय से कोई कदम नहीं उठाया।
क्या प्रधानमंत्री अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों का जवाब देंगे? : स्टालिन
क्या प्रधानमंत्री अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों का जवाब देंगे? : स्टालिन